नमस्ते अतिथि
लोधी समाज: एक गौरवशाली विरासत

लोधा समाज इंदौर का उद्देश्य समाज के जन-जन तक सेवा सहायता एवं मार्गदर्शन पहुचाना है | लोधा समाज इंदौर सदेव अपने समाज के सदस्यों की प्रगति हेतु नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाने का पक्षधर रही है | लोधा समाज इंदौर वेब-पोर्टल के द्वारा समाजजनों को जोड़ना जिससे समाज संगठित हो सके और आपस में संपर्क स्थापित कर सके ,और इस वेब-पोर्टल के द्वारा इस तरह की सेवाए दी जा रही है, जिसमे लोधा समाज के सदस्यों के पारिवारिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए समाज द्वारा संचालित वेब-पोर्टल के माध्यम से बच्चों की पढाई-लिखाई, उनके केरियर एवं व्यावसायिक ट्रेनिंग, आदि कोर्स करने की प्रेरणा एवम सहायता देना साथ ही मेडिकल सुविधाए एवं ब्लड-बैंक के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराना, ऐसे सेवा कार्य किये जायेंगे | साथ ही ऐसे सक्षम समर्थ लोधी बंधू जो इस तरह के सेवा कार्यो में लोधा समाज के माध्यम से सेवा देना चाहते है वे सहर्ष आमंत्रित है |
हमारी संस्कृति
लोधी समाज की एक अनूठी संस्कृति है जो भारत के अन्य समुदायों से अलग है। हमारी अपनी भाषा, रीति-रिवाज और परंपराएं हैं। हमारा पारंपरिक परिधान सरल और कार्यात्मक है, और हमारे घर आमतौर पर मिट्टी और फूस के बने होते हैं।

